Resolutions: USNE-उसने

What do we do when something goes wrong?

or

We meet with an accident?

or

We don’t qualify an exam?

or

We are beaten up by a teacher?

What is the first reaction in such situations?

We try to get into an escapist role, where we start to put the blame on either the:

Situation

or

Other person

You

Have you ever given it a consideration, why it’s so difficult to take responsibility for our own actions?

Why the hesitation of not being able to accept the situation and the consequences of the same, which by the way, happens because of our own actions?

What is it that we fear?

Won’t it be better if we were to stand up for, if nothing else, our own actions?

At least that would make us less:

Insecure,

Fearsome,

And

Make us more:

Sensible,

Confident

Individuals, who are prepared to provide solutions to problems.

So, till the time one realizes that there is nothing like Hum Tum (You and Me),

Till we still have a tendency to delve into the duality of everything in existence,

Till we understand that we are no different from each other,

Why not make a fresh start,

A new year resolution,

Which makes us at least not put the blame on the other person (USNE-उसने).

The only question being, are we prepared to take up this challenge in 2020?

Source for the Image: http://pluspng.com/and-you-png-9765.html

Advertisement

Resolutions!

Time for yet another new year and time to hop on the resolution wagon? 😉

Well, am not too big a fan of resolutions, reason being more often than not, we tend to not fulfill the same, also because, may be I am too scared to put restrictions on the very essence of life.

images

May be I wasn’t born to live by imposed expectations, may be I wasn’t born to see myself being constrained by the burden of what is right and what is wrong.

May be, I wasn’t born to listen to the not so who’s who of my life, may be I wouldn’t be living at all if I were to live like that.

May be, I was meant to experience the immediate beauty, the nature of things, that was supposed to be, may be I was meant to let myself go and feel the thrust.

May be, I was granted the so called permission to go beyond anyone’s expectations and live a boundless life of sorts.

May be, I was meant to do nothing, but enjoy every moment that I happen to be spending on this planet Earth, and for which I should be feeling happy for.

May be, the very fact that I am alive is a celebration in itself, for once gone, there won’t be any concept left to be explored and experienced.

But for those who are a big fan of resolutions, my resolution is to try and experience each moment of my life, without delving too much into the past and future, to live what we all refer to as life.

I wonder what’s yours! 😉

Source for the Image: https://thewritelife.com/new-years-resolutions-for-writers/

एक आखरी मुलाक़ात !

Carrying on with my love affair of trying to get into some other person’s shoes or sandals as the case may be 😉 , here I am, again making an attempt at trying to understand the feelings and emotions that a person might be going through, thinking what if he is unable to meet the love of his life for the last and final time. I would like to title it as एक आखरी मुलाक़ात !

कभी कभी किसी से दूर चले जाने का एहसास इतना दर्द नहीं देता जितना कि ये सोच कि हम उस किसी ख़ास से आंखरी बार नहीं मिल पाए तो. उस दिन मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा था. जहाँ एक ओर उस किसी ख़ास से एक आंखरी बार मिलने के लिए दिल बेकरार था, वहीँ दूसरी ओर इस बात का डर भी था कि उसने मिलने से मना कर दिया तो.

इसी उधेर बुन में मैंने उसे एक आंखरी बार फ़ोन करने का निश्चय किया. बहुत देर तक फ़ोन की घंटी बजती रही पर किसी ने फ़ोन नहीं उठाया. हताश हो कर, मैं जैसे ही एअरपोर्ट के लिए निकलने ही वाला था, तभी मेरा फ़ोन बज उठा. अपने मोबाइल पर प्रकट होते हुए नंबर को देख के मेरी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि फ़ोन उसी का था.girl fighting boy

कभी कभी आप को खुद नहीं पता होता कि आप ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं. बस सभी की तरह आप भी ज़िन्दगी के उस बहाव में अपने आप को छोड़ देते हैं, इस आशा से कि ये ज़िन्दगी आपके साथ अच्छा व्यहवार करेगी. मुझे भी इस बात का ज़रा सा भी अंदेशा नहीं था कि जो मैं करने जा रहा था वो मेरी ज़िन्दगी के लिए सही सिद्ध होगा या नहीं. हाँ पर एक विश्वास ज़रूर था कि जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है.

मैंने जल्दी से फ़ोन को उठाया. मानो मेरी सारी परेशानी दुनिया की सबसे हसीन आवाज़ को सुनकर एक पल के लिए गायब हो गयी. हाँ वो कोई और नहीं, मेरी ज़िन्दगी का वो प्यार थी जिसके लिए बिना कुछ सोचे समझे उसके चेहरे पे एक हसी लाने के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हो जाया करता था. जिसकी एक झलख मेरे पूरे दिन की थकान को मिटा देती थी. जिसकी एक अदा पे मैं मरने को भी तैयार हो जाता था. जिसका शर्माना मुझे किसी और ही दुनिया में भेज देता था. जिसके कान के वो झुमके मुझे अपनी ओर आकर्षित करते थे. जिसके घुंगराले बालों में मैं अपने को खो देना चाहता था. हाँ वो कोई और नहीं वही लड़की थी जिसके साथ मैंने अपनी ज़िन्दगी बिताने के सपने देखे थे.

“क्या तुम मुझसे मिल सकती हो?” मुझे इस बात की काफी कम उम्मीद थी की वो मुझसे मिलने को तैयार हो जायेगी.
“हाँ, पर केवल थोड़ी देर के लिए.” मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था की इतना सब हो जाने के बाद भी वो मुझसे मिलने को तैयार हो गयी थी.
मुझे खुद नहीं पता था कि मैं उससे मिल के क्या कहूँगा. हमारे बीच वैसे भी सब कुछ ख़तम ही हो गया था. क्या मुझे इस बात की उम्मीद थी कि वो मेरे पास फिर से एक बार लौट आयेगी? क्या मैं एक बार फिर से उस बीतें हुई ज़िन्दगी को वापस लाना चाहता था? क्या मेरा उसके प्रति प्यार मुझे जाने कि इजाज़त नहीं दे रहा था? क्या मैं चाहता था कि हम दोनों फिर से एक बार साथ हो जाए? क्या उसे अपने से दूर जाता हुआ देख मैं अपने आप को संभाल नहीं पा रहा था? इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं था या शायद मैं इन जवाबों को जान कर भी स्वीकार नहीं करना चाहता था.

शायद मुझे इसी पल का इंतज़ार था. शायद इतने दिनों से मैं इसी मौके की तलाश में था. शायद यही वो मेरी ज़िन्दगी का निर्णायक पल होने वाला था. शायद यही वो आंखरी मौका था जब मैं उसे एक बार फिर से इस बात के लिए राज़ी कर सकता था कि हम फिर से एक साथ हो जाये. और इस बार मैं अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं करना चाहता था. मुझे पता था कि गलती मुझसे ही हुई थी पर इसका मतलब ये तो नहीं था कि हम अलग हो जाये. आखिर गलती हर इंसान से होती है. बड़प्पन तो इसी में होता है कि हम उन गलतियों को अनदेखा कर अपनी ज़िन्दगी को और हसीन बनाने की कोशिश करें.

उसे सामने देख जहाँ एक ओर मैं बेहद खुश था वहीँ दूसरी ओर मुझे बिलकुल भी समझ नहीं आ रहा था कि मैं उसको कैसे राज़ी करूंगा. बात बहुत आगे बढ़ चुकी थी.
“तुम्हे पता है कि मैंने ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा प्यार आज तक किसे किया है? वो कोई और नहीं तुम हो. हाँ मैं मानता हूँ मुझसे गलती हुई है. मुझे तुम्हे पहले ही सब कुछ बता देना चाहिए था, पर इसके लिए क्या तुम मुझे इतनी बड़ी सज़ा दोगी. क्या मुझे अपनी गलती सुधारने का एक मौका भी नहीं मिलेगा? मैं तुमसे वादा करता हूँ कि मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा. फिर से हम उन्ही पुराने दिनों में वापस लौट जायेंगे. क्या तुम मेरे साथ अपनी ज़िन्दगी नहीं बिताना चाहती?….” कहते कहते मैं चुप हो गया. उसकी दोनों आँखों से आंसुओ की लड़ी बह रही थी. बिना कुछ बोले मैंने उसको अपनी बाहों में ले लिया.

“मैं इतने दिनों तक यहीं सोचती रही कि तुमने मुझसे बात करने की कोशिश क्यों नहीं करी. और फिर एक दिन मुझे तुम्हारे ही एक दोस्त से पता चला की तुमने ये देश छोड़ कर जाने का निश्चय कर लिया है. इसी उम्मीद में कि तुम मुझे एक फ़ोन तो करोगे, मैं तुम्हारा इंतज़ार करती रही, पर तुम्हारा फ़ोन नहीं आया. तुम्हे पता है अगर आज तुम्हारा फ़ोन नहीं आता तो मैं पूरी तरह से टूट जाती. क्या तुम्हे हमारे रिश्ते पे इतना सा भी भरोसा नहीं था? क्या तुम्हे मुझपे भरोसा नहीं था? मैंने तुम्हारा हर स्थिति में साथ देने का वादा किया था, तो फिर मैं अपने वादे से पीछे कैसे हट सकती थी? क्या तुम इतनी आसानी से मुझे छोड़ के चले जाते?” मैंने गलती तो की ही थी, पर उससे बड़ी गलती ये थी कि मैंने उसे सुधारने का भी कोई प्रयत्न नहीं किया था.girl meeting boy

मुझे पता था कि मुझे इश्वर ने अपनी गलती सुधारने का एक मौका और दे दिया था. मुझे पता था कि एक बार फिर से वो मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ भरने को तैयार हो गयी थी. आप चाहे जो भी कहें, लड़कियां हम लड़कों से ज्यादा समझदार और भावनात्मक रूप में हम लड़कों से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होती हैं. साथ ही साथ उनमें क्षमा भाव भी हम लडको से सामान्य रूप में ज्यादा ही होता है.

कहते हैं अंत भला तो सब भला, पर कभी कभी इस बात को मैं सोच के डर जाता हूँ कि अगर उस दिन मुझे वो आंखरी मुलाकात करने का अवसर नहीं प्राप्त हुआ होता तो क्या होता. इसलिए मेरी आप सभी से गुजारिश है कि अपने साथी से कुछ ना छुपाये. विश्वास एक ऐसी बुनियाद है जिसपे हर रिश्ता अपना अस्तित्व निर्धारित कर ज़िन्दगी में आगे बढ़ता है. इसलिए इस विश्वास की नीव को कभी भी कमज़ोर ना होने दे.

Source for Image: http://nareshkhoisnam.blogspot.in/2012/03/tale-of-manipuri-boy-episode-8.html, http://www.agefotostock.com/en/Stock-Images/Royalty-Free/ETL-ZZ028012